पेज

रविवार, 16 अप्रैल 2017

OMG विधि का विधानः जुड़वां भाई-बहन बनें दंपती

विधि का विधान/ किस्मत का लेखा

अमेरिका में बच्चे की चाह में जांच कराने आए दंपती निकले जुड़वां भाई-बहन।
हुआ यूं कि एक सड़क दुर्घटना में इस दंपती जो वास्तव में जुड़वां भाई-बहन थे के माता-पिता की मृत्यु हो गई थी। स्थानीय सरकारी अनाथालय ने कुछ दिन तक पालन-पोषण करने के बाद दोनों को अलग-अलग दंपती को गोद दे दिया, लेकिन जैसा कि सरकारी विभागों में होता है गोद लेने वाले परिवारों को बताना भूल गए कि ये दोनों जुड़वां भाई-बहन है।
विधि का विधान देखिए युवावस्था में दोनों मिले और फिर शादी कर ली। सालों बाद जब इस दंपती (जुड़वां भाई-बहन) को संतान नहीं हुआ तो जांच के लिए एक नामी अस्पताल पहुंचे, जहां दोनों के डीएनए में एक्सेस समानता देखकर चिकित्सकों को हैरानी हुई। फिर उन्होंने बर्थ सेंटर से पता किया तो दोनों की जन्मतिथि एक होने के साथ ही जुड़वां भाई-बहन होने की पुष्टि हुई। चिकित्सकों के सामने धर्म संकट कई स्थिति आ गई थी। वे इस तथ्य को बताएं कैसे? दंपती तो बच्चे के लिए आए थे। फिर उन्होंने स्थिति से अवगत कराया। इसपर उक्त दंपती का कहना था कि आसपास के लोग उन्हें बताया करते थे कि दोनों में काफी समानताएएं हैं और  ये चीजें वे खुद महसूस करते थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें