पेज

गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में आप प्रत्याशी जमानत तक नहीं बचा पाया


दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आ गया है। यह सीट बीजेपी और अकाली दल ने आम आदमी पार्टी से छीनी है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर देखने को मिली आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की स्थिति बेहद खराब रही और उनके प्रत्याशी की जमानत तक जब्त हो गई यानी कुल पड़े मत का छठा हिस्सा आप के प्रत्याशी को नहीं मिला। बीजेपी के चुनाव चिह्न पर अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने चुनाव लड़ा था और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की नेता मीनाक्षी चंदेला को 14652 मतों के अंतर से चुनाव हराया। आम आदमी पार्टी के हरजीत सिंह तीसरे नंबर पर आए। इनके अलावा तीन अन्य प्रत्याशी भी मैदान में थे।


बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा को 40602 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की मीनाक्षी चंदेला को 25950 वोट मिले और आप के हरजीत सिंह को 10243 वोट मिले। इससे साफ है कि बीजेपी के प्रत्याशी को कुल 78091 वोट में से 51.99 प्रतिशत मत मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 33.23 प्रतिशत वोट मिले और आप के प्रत्याशी हरजीत सिंह को 13.11 प्रतिशत वोट मिले।जमानत बचाने के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को 13015 वोट मिलने चाहिए थे वो भी नहीं मिल पाए।


Aam Aadmi Party Aam Aadmi Party - Delhi Arvind Kejriwal Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Delhi Amit Shah
#आप
Narendra Modi PMO India
Indian National Congress
Singer Manoj Tiwari

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें