हरेश कुमार
दरभंगा से बीजेपी के सांसद कीर्ति आजाद (फिलहाल निलंबित चल रहे) की पत्नी आज Ajay Maken की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गईं। कुछ महीने पहले बीजेपी छोड़कर वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं। एमसीडी चुनाव में Aam Aadmi Party Aam Aadmi Party Arvind Kejriwal को एक और झटका। पंजाब विधानसभा के चुनाव में पूनम आजाद ने आम आदमी पार्टी का जमकर प्रचार किया था, लेकिन नगरनिगम चुनाव में अपने समर्थकों को महत्व न दिए जाने से वे नाराज चल रही थीं।
गौरतलब है कि कीर्ति आजाद ने दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन में हो रहे भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बनाया था और अरुण जेटली पर उंगली उठाई थी। इसी बात को मुद्दा बनाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। जेटली ने केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा कर दिया है और फिलहाल इस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है।
कीर्ति आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे भागवत झा आजाद के सुपुत्र हैं और दरभंगा से लोकसभा के सांसद हैं। अपने संसदीय क्षेत्र में भले ही ये अनुपस्थि रहते हों और क्षेत्र की जनता उन पर विकास के कार्यों को अनदेखा करने के आरोप लगाते रहे हों, लेकिन संसद व अन्य प्लेटफॉर्म पर ये दिल्ली क्रिकेट संघ के मुद्दों को उठाते रहे हैं। आजाद 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें