नवजोत सिंह सिद्धू की हालत देखकर अब तरस आता है। माना कि आप अमृतसर से लोकसभा में जीतकर आ सकते थे, लेकिन पार्टी ने आपको मौका नहीं दिया तो इस तरह से व्यवहार नहीं करना चहिए था आपको। इसी पार्टी ने आपको अमृतसर से टिकट न देने के बाद राज्यसभा में भेजा था। आपकी पत्नी अकाली दल-बीजेपी की सरकार में विधायक और वरिष्ठ मंत्री भी थीं, लेकिन आपको तो जैसे सीएम बनने की धुन सवार थी।
पहले आम आदमी पार्टी में गए, वहां से कोई आश्वासन नहीं मिला तो फिर कांग्रेस में। कांग्रेस और अमरिंदर सिंह ने आपका इस्तेमाल किया और अब आपको नगरनिकाय का मंत्री बना दिया है।
हालत यह है कि 77 विधायकों के होने के बाद आपकी अहमियत अमरिंदर सिंह के लिए कुछ नहीं रह गई है। आप पार्टी में रहो या जाओ क्या फर्क पड़ता है उन्हें, वो सत्ता में आ चुके हैं।
अमरिंदर सिंह को अच्छी तरह से मालूम है कि मतदाताओं से किए वादे को निभाने के लिए केंद्र का आर्थिक सहयोग भी जरूरी है।
ऐसे में आप खुद विचार करें कि आने वाले समय में आपकी राजनीति कहां फिट बैठती है।
+Navjot Singh Sidhu FC #NavjotSinghSiddhu #Siddhu #NavjotSiddhu #INC #BJP #AmrinderSingh #Amritsar #Arunjaitley +Narendra Modi +Bharatiya Janata Party +BJP Punjab #IndianNationalCongress #MP #MLA #PUNJAB #COMEDYSHOW





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें