राजनीति का धूमकेतु
ये रंगा सियार
अरविंद केजरीवाल है!
आप यूं ही नहीं घृणा के पात्र बने हो!
जब मीडिया ने
Aam Aadmi Party Arvind Kejriwal को
राष्ट्रीय हीरो बनाया तब वो सही था।
आपको किसी से कोई शिकायत नहीं थी,
लेकिन जब उन्हीं लोगों ने आपसे
जनलोकपाल, आरटीआई, भ्रष्टाचार, ट्रांसपेरेंसी पर
सवाल करना शुरू कर दिया
तो वो दलाली कर रहा है।
सबसे काबिल आप
और आपके साथ खड़े लोग हैं
और बाकी सारे गलत?
आज चुनाव आयोग गलत,
आयकर विभाग गलत
आपका चंदा का हिसाब नहीं,
लेकिन आपसे जो पूछे वो सारे गलत
और Narendra Modi का एजेंट।
क्या इसी सबसे लिए लोगों ने
आपको आगे किया था
आपने एक वादा निभाया हो
तो पब्लिक को बताने की जहमत करें
शीला दीक्षित को जेल में डाला
भ्रष्टाचार पर कोई काम किया
ट्रांसपेरेंसी को लेकर कुछ किया हो
आपने अपने समर्थकों को ऊंचे वेतन पर
सरकारी संस्थानों में भर दिया
जो काम दूसरी पार्टियां करती थीं
वही आप ने भी किया
अपने सगे-संबंधियों को खूब लाभ पहुंचाया
बंसल तो एक नमूना है
सत्येंद्र जैन की बेटी से लेकर
और भी कितने चेहरे हैं
जिन्हें आप के शासन काल में
लाभ के पद पर बिठाया ही नहीं गया
बल्कि सभी परंपराओं को दरकिनार करते हुए
आपने लूट की खुली छूट दी
और इसके बावजूद
आप कह रहे हैं कि हम ईमानदार हैं?
शर्म आपको भले न आए
लेकिन आप के कार्यों को देखकर
अब तो गिरगिट भी शर्माने लगा है।
दिल्ली में अपने शासन काल में
350 से अधिक शराब की दुकानों की संख्या बढ़ा दी
अपने कार्यकर्ताओं और नजदीकी लोगों को
सरकारी संस्थानों में भर दिया
पंजाब में आप नशा मुक्ति की बात करते हो
और
एक नशेड़ी को आप इसका अगुआ बनाते हो
कौन आपकी बात पर यकीन करेगा
आप का एकमात्र एजेंडा
पीएम Narendra Modi , Amit Shah और Rashtriya Swayamsevak Sangh : RSS
आपने हमारे उम्मीदों की हत्या की है
आपने लोकतंत्र
और आंदोलनों का मजाक उड़ाया है
आप ने किसानों की समस्या के समाधान हेतु
जंतर-मंतर पर सभा बुलाकर
राजस्थान के एक किसान
गजेंद्र की बलि ली है
और आप कहते हो कि हम बदलाव लाने आए हैं
आपने एक फर्जी डिग्री धारी को कानून मंत्री बनाया
आपको शुरू से सब पता था लेकिन
आप जानबूझकर अंजान बने रहे
आपका कार्यकर्ता
एक्सीडेंट में घायल होता है
और आप दिल्ली के किसी अस्पताल
में दिखाने की बजाए
गुड़गांव ले जाते हो
और फिर वहां से उसके मरने की खबर आती है
किसी को नहीं पता
ये एक्सीडेंट हुआ था
या कराया गया था
सब पर आप पर्दा डाल देते हो।
आपने हमारे उम्मीदों की हत्या की है।
आप नोएडा से सटे दादरी में अखलाक की हत्या
गुजरात में दलितों को पीटे जाने पर
शोर मचाते हो
लेकिन वहीं दिल्ली में
डॉक्टर पंकज नारंग की
अवैध बांग्लादेशियों द्वारा पीट-पीट कर
हत्या किए जाने के बाद
चादर ओढ़ कर सो जाते हो।
आपकी नजर में ये रोड रेज की घटना है।
आपकी नजर में अखलाक है और गुजरात है।
आपकी नजर में तुष्टिकरण है
मोदी विरोध है
लेकिन वो आम आदमी कहीं नहीं है
जो आपकी तरफ आशा भरी नज़रों से
देखा करता था
जो अपना काम-धाम छोड़कर
दिल्ली के रामलीला मैदान में
10 दिन तक
इसलिए गया था
क्योंकि उसे लगा था कि
पहली बार कोई व्यक्ति
भ्रष्टाचार व राजनीतिक गंदगी के खिलाफ खड़ा हुआ है,
लेकिन अफसोस
वह एक दिवा-स्वप्न हुआ
और
आपकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा ने
दिल्लीवासियों को कहीं का नहीं छोड़ा।
प्रधानमंत्री बनने की लालसा लिए
आप सीएम पद को ठुकराकर
कम्युनिस्टों के संग
वाराणसी पहुंच जाते हो
वहां से दुत्कारे जाने पर
वापस फिर से दिल्ली की जनता के आगे
हाथ जोड़कर माफी मांगते हो
दिल्ली की जनता
आप पर विश्वास करती है
और आपको प्रचंड बहुमत से सत्ता सौंपती है
लेकिन ये क्या
आप तो रंगे सियार के भी बाप निकले
आप फिर से उसी राजनीति में ढल जाते हो
जिससे तंग आकर
दिल्ली ही नहीं
देश की जनता
आपके पीछे खड़ी हुई थी
तब ये मीडिया
ये जनता महान थी
और आज ये दलाल है
क्योंकि
आज उसने
आपसे प्रश्न पूछने शुरू कर दिए हैं?
होता है. ऐसा अक्सर होता है।
अब किसी को आप पर अचरज नहीं होता
लोग कहते हैं
अरे ये वही है
जिसके पीछे
रामलीला मैदान में हम सब आए थे
भ्रष्टाचार और फरेब में
ये तो
शीला दीक्षित, शरद पवार और
लालू प्रसाद जी का भी बाप निकला।
अच्छा हुआ जल्द ही पहचाना गया।
और इस तरह से
दिल्ली की राजनीति में
धूमकेतु की तरह
चमकते हुए
एक राजनीतिक सितारे का अंत हुआ।
खिसियानी बिल्ली की तरह
आज वो उन सबको दलाल
कहता है जो उससे प्रश्न करते हैं?
जी हां, सही पहचाना
राजनीति का धूमकेतु
ये रंगा सियार
अरविंद केजरीवाल है!
#ArvindKejriwal #AAP #Delhi #BJP #RSS #Communist #Congress #DirtyPolitics #Varanasi #Punjab #Goa


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें