पेज

सोमवार, 9 जनवरी 2017

ओम पुरी की मौत के पीछे नरेंद्र मोदी और अजीत डोभाल का हाथ - पाकिस्तानी चैनल 'बोल टीवी' के एंकर के बिगड़े बोल


पाकिस्तान के लोकप्रिय चैनल 'बोल टीवी' के एंकर का कहना है कि ओम पुरी की मौत के पीछे भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का हाथ है। ऐसी सोच वाले लोगों से आप क्या बात करना चाहेंगे? ओम पुरी एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने अपने अभिनय से सभी के किलों पर राज किया। कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकी हमले में शहीद हुए जवान के ऊपर टिप्पणी करने के बाद हाल के दिनों में उन्हें लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। बाद में वे उड़ी में शहीद हुए जवान के घर गए और अपने बयान के लिए सबसे माफी मांगी।
सच तो यह है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने के बाद से ही अजीत डोभाल पाकिस्तान को चारों तरफ से घेरने में लगे हुए हैं। सर्जिकल स्ट्राइक के अलावा भारत के भगो़ड़े अपराधी दाऊद इब्राहिम की यूएई में लगभग 15,000 करोड़ रुपए की संपत्ति को हाल ही में वहां की सरकार ने भारत सरकार के डोजियर देने के बाद फ्रीज कर दिया है। इससे बौखलाए पाकिस्तानी अब उलूल-जुलूल आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहे। पाकिस्तान को पूरे विश्व में अलग-थलग करने में डोभाल को अच्छी कामयाबी हासिल हो रही है।
अमेरिका भी पाकिस्तान का अब वैसा समर्थन नहीं करता, जैसा कुछ साल पहले किया करता था और अब डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पाकिस्तानी कूटनीति की हवा निकलने वाली है। धीरे-धीरे ही सही भारत का यह प्रयास रंग लाने लगा है। भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते राजनयिक संबंधों का परिणाम रूस का पाकिस्तान की ओर झुकाव के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, यह कूटनीति का हिस्सा है और इससे आप बच नहीं सकते। पहले भारत की सरकार सिर्प और सिर्फ सोवियत रूस से ही सारे हथियार खरीदती थी। इस कारण से अमेरिका और उसके समर्थक देश भारत से नाराज रहते थे और वो पाकिस्तान को मुंहमांगी मदद दिया करते थे, लेकिन सोवियत संघ के टूटने के बाद से राजनीतिक समीकरणों में भारी बदलाव देखा गया है।
अब शीतयुद्ध वाली स्थिति भी नहीं रही। भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्तान पहले से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सक्रिय रहे हैं और इस तरह से आप देखें तो स्थिति में कुछ ज्यादा फर्क नहीं आया है. अरब के देश पाकिस्तान को आंख मूंदकर समर्थन किया करते थे, लेकिन हाल के दिनों में तेल के दामों में भारी कमी आने के बाद वहां की सरकारों ने भी भारत के महत्व को पहचाना और अपनी कूटनीति को नए सिरे से अंजाम देने में लगे हैं, ताकि वैश्विक मोर्चे पर भारत की उभरती आर्थिक और राजनीतिक स्थिति से लाभ लिया जा सके।
मौत से कुछ दिनों पहले वो अमेरिका में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे थे और उन्होंने अपनी संपत्ति का असेसमेंट भी कराया था। लेकिन 6 जनवरी (शुक्रवार) को सुबह में 66 वर्षीय इस अभिनेता की मौत की खबर ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

इन पाकिस्तानियों के मानसिक स्थिति की जांच कराई जानी चाहिए। कितने मासूम लगते हैं ये सारे। ओह! ओम पुरी के मुंह में जबरन शराब रखी गई और घर में घुकर मारा गया। ये पाकिस्तानी एंकर ओम पुरी की हत्या को एक साजिश बता रहा है और इसके पीछे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi PMO India और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का हाथ Ajit Doval बताने से भी नहीं चूक रहा।
पाकिस्तान के बोल टीवी पर प्रसारित होने वाले एक शो के एंकर आमिर लियाक़त के अनुसार, मोदी और डोभाल के पुरी को मरवाने के पीछे अभिनेता का पाकिस्तान के प्रति प्रेम, पाकिस्तानी एक्टरों का समर्थन करना और इस्लाम में उनकी रुचि थी। ओम पुरी की रुचि इस्लाम में थी ये एक और नई जानकारी आ रही है। लगे रहो।


शो 'ऐसा नहीं चलेगा' में एंकर लियाक़त ने कहा कि ओम पुरी की हत्या हुई थी और यह काम मोदी के खास डोभाल ने करवाई। इस एंकर का दावा यह भी है कि मोदी उस समय से पुरी को नापसंद करते थे जबसे अभिनेता ने साल 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित फिल्म देव में काम किया था।
लियाक़त का दावा है कि डोभाल और एक अन्य एजेंट पुरी के घर में घुसे और उनकी गला या दम घोंटकर हत्या कर दी। उसने यह भी कहा कि हत्या के पहले अभिनेता के मुंह में जबरन शराब डाली गई।
#OMPURI #AJITDOVAL #NSG #NSA #NARENDRAMODI #PAKISTAN #DAWOOD #Anchor #Media #BolChannel #Murder #PMO #INDIA #POLITICS #USA #RUSSIA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें