पेज

रविवार, 8 जनवरी 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपकी ये बातें हजम नहीं हुई

हरेश कुमार



भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बोलते हउए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- पार्टी में किसी भी तरह के भाई-भतीजावाद को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा, पार्टी सही उम्मीदवारों को ही टिकट देती है।"। देश का एक आम-आदमी होने के नाते मुझे ये बातें हजम नहीं हो रही। इस तरह का मजाक करेंगे तो आगे से लोग आपकी बातों को गंभीरता से लेना छोड़ देंगे साहब।

भारतीय जनता पार्टी में Indian National Congress व आपातकाल के विरोध में बने दल R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल Samajwadi Party ही नहीं, बल्कि ईमानदारी का ढोंग करने वाली नई-नवेली पार्टी Aam Aadmi Party की तरह ही परिवारवाद का बोलबाला है फिर Narendra Modi PMO India किस मुंह से कहते हैं कि परिवारजनों के लिए टिकट न मांगे, भाई-भतीजावाद नहीं चलेगा?



Narendra Modi Amit Shah Rashtriya Swayamsevak Sangh : RSS से चंद सवाल। आप बता सकते हैं कि इन नेताओं को किस आधार पर टिकट दिए गए थे।

भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई का अध्यक्ष पूनम महाजन को किस आधार पर बनाया गया है। लोकसभा का टिकट किस आधार पर मिला था। क्या इन्हें अपने पिता स्वर्गीय प्रमोद महाजन की वजह से टिकट नहीं मिला। इनको ही नहीं स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की बिटिया को किस आधार पर टिकट पार्टी ने दिया।



राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह को किस बेसिस पर लोकसभा का टिकट मिला था। बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे अनुराग ठाकुर को किस बेसिस पर टिकट मिला था। दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष क्या वो ऐसे ही बन गए। अगर पिता प्रेम कुमार धूमल हिमाचल प्रदेश के सीएम नहीं रहते तो इतनी तेजी से वे आगे बढ़ते। डॉक्टर रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह को किस आधार पर टिकट मिला। वरुण गांधी को टिकट मिलने का क्या आधार था?

एक नहीं ऐसे सैकड़ों मामले हैं जहां पिता की वजह से पुत्र या पुत्रवधू या परिवार के सदस्यों को दूसरे कार्यकर्ताओं की टिकट काटकर लोकसभा, विधानसभा यहां तक कि विधानपरिषद के माध्यम से आगे किया गया। फिर आप कहते हैं कि भाई-भतीजावाद नहीं चलेगा। आपकी बातें अब हजम नहीं हो रहीं साहब।

Amit Shah Rashtriya Swayamsevak Sangh : RSS BJP Delhi #BhartiyaJantaParty

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें