पेज

रविवार, 8 जनवरी 2017

दिल्ली में बन रहे मोहल्ला क्लिनिक की हकीकत से तो हम परिचित हैं



क्या ये सही है? वैसे दिल्ली में बन रहे मोहल्ला क्लिनिक की हकीकत से तो हम परिचित हैं। अभी तक एकाध जगहों को छोड़कर कहीं बना नहीं, लेकिन गोवा में इसका प्रचार खूब किया गया है। मोहल्ला क्लिनिक बने और लोगों को लाभ हो उससे ज्यादा ध्यान आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल के फोटो को चिपकाने और प्रचार पर है। 



सच में अगर आम आदमी को लाभ पहुंचाना इसका मकसद था तो पहले से चल रहे डिस्पेंसरी में क्या बुराई थी, जिसे एक-एक करके साजिश के तहत खत्म किया जा रहा है।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें