पूर्व गृह सचिव अनिल बैजल को दिल्ली का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। 1969 बैच के आईएएस अफसर बैजल अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में गृह सचिव रह चुके हैं। मई 2004 में यूपीए सरकार ने सत्ता में आते ही उनके कार्यकाल को छोटा कर पद से हटा दिया था।
रिटायरमेंट के बाद बैजल विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के कार्यकारी परिषद् से जुड़े थे। इस फाउंडेशन के कई लोग नरेंद्र मोदी सरकार में ऊंचे पदों पर कार्यरत हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उन्हीं में से एक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें