पेज

बुधवार, 28 दिसंबर 2016

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा का हार्ट अटैक के कारण निधन



मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा का बुधवार सुबह हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। उनकी उम्र 92 वर्ष थी। सुंदरलाल पटवा मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पहले मुख्यमंत्री थे। सुंदरलाल पहली बार 20 जनवरी 1980 से 17 फरवरी 1980 तक मध्य प्रदेश में जनता पार्टी के मुख्यमंत्री रहे। इसके बाद 5 मार्च 1990 से 15 दिसंबर 1992 तक भाजपा के नेता के तौर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे।

पटवा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत जनसंघ से की, जिसका 1977 में जनता पार्टी में शामिल हो गया। इसके बाद हिंदुत्व की विचारधारा को मानने वाले नेताओं ने 1980 में जनता पार्टी से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी बना ली।



सुंदरलाल पटवा भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। वे 1997 में पहली बार मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव में लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने। हालांकि, 1998 में हुए आम चुनाव पटवा हार गए। इसके बाद 1999 में होशंगाबाद सीट से जीतकर वे सांसद बने।


अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सुंदरलाल पटवा 1999 से 2001 तक मंत्री रहे। पटवा कड़े अनुशासक के रूप में जाने जाते थे। 1948 में आरएसएस के आंदोलन में भाग लेने के कारण वो 7 महीनों तक जेल में भी रहे। 1951 से वे जनसंघ के सक्रिय कार्यकर्ता के रुप में काम करने लगे। उन्हें 1989 में 'विधान गौरव' सम्मान से भी नवाजा गया।

#MP #MadhyaPradesh #CM #SunderlalPatwa #CentralMinister #BJP #Leader #Chindwara #RSS #HoshangaBad #MP #LokSabha #Jansangh #HeartAttack

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें