पेज

बुधवार, 28 दिसंबर 2016

आरक्षण से तुम नेताओं को भले वोट मिलता हो, लेकिन अगड़ी जातियों की एक पूरी पीढ़ी बर्बाद कर दी तुमने

हरेश कुमार

आरक्षण के रहते देश में कभी भी भाईचारा कायम नहीं होने वाला। ये राजनीतिज्ञों के लिए भले ही वोट पाने का अचूक ब्रह्मास्त्र हो, लेकिन इसके कारण उच्च जातियों की एक पूरी पीढ़ी योजनाबद्ध तरीके से बर्बाद कर दी गई।

अगर, तुम्हें कथित तौर पर कमजोर और दबे-कुचले वर्ग को आगे बढ़ाना है तो तुम सभी को एक समान शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा क्यों नहीं देते या ये सब तुम्हारे बूते है नहीं, तुम्हें तो सिर्फ राजनीति करनी है।

समाज के अंदर विरोध का ये लावा जिस दिन फूटा तो फिर नतीजा भुगतने के लिए तुम्हारी लंगोटी भी छोटी पड़ जाएगी साहब।

आज तुम सब न्यायपालिका में आरक्षण लागू कर रहे हो कल होकर अन्य संस्थानों में भी करोगे, तुम्हारे हाथ में है सब।

लेकिन तुम सब अपना इलाज आरक्षित कोटे से आने वाले चिकित्सकों से क्यों नहीं कराते, क्यों विदेश चले जाते हो इलाज के नाम पर। अपने बाल-बच्चों को आरक्षित वर्ग का लाभ लेने वाले शिक्षकों से क्यों नहीं पढाई करवाते। आखिर, कब तक सच्चाई से मुख मोड़ते रहोगे।

Narendra Modi PMO India PMO India : Report Card Prime Minister of India's Office (PMO), New Delhi President of India Lalu Prasad Yadav Nitish Kumar Akhilesh Yadav Manohar Lal Arvind Kejriwal Devendra Fadnavis Prakash Javadekar

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें