पेज

गुरुवार, 15 दिसंबर 2016

युद्ध और आपदा के समय काम आने वाला वायुसेना का परिवहन विमान करंसी नोट ढोने के काम आ रहा




युद्ध और आपदा के समय काम आने वाला वायुसेना का परिवहन विमान आज करंसी नोट ढोने के काम आ रहा। समय-समय की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को हो रही दिक्कतों से परिचित हैं और इसी को दूर करने के लिए उन्होंने इस व्यवस्था को अमलीजामा पहनाया है, ताकि कम से कम समय में अधिक से अधिक बैंकों तक नई मुद्दा को पहुंचाया जा सके। खासकर देश के दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों तक कम समय में पहुंचाने में इस व्यवस्था ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।




एक सच्चाई और है कि इसे बनाने वाले ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन बैंक नोट इसके माध्यम से एयरलिफ्ट किए जाएंगे। 



वायुसेना का मालवाहक विमान इंदौर एयरपोर्ट से मध्य प्रदेश के देवास बैंक नोट प्रेस में छप रहे 500 के नोटों को लेकर उड़ता हुआ। सरकार का यह प्रयास अभी भले हवा-हवाई लग रहा हो, लेकिन जमीनी स्तर पर आने वाले समय में लाभ होगा।



#AirLift #Transportation #Currencey #Money #Notebandi #MP #Dewas #500Rs #BankNotePress #IndoreAirport #PM #NarendraModi #President #PranabMukherjee #FinanceMinister #Arunjaitley


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें