पेज

मंगलवार, 29 नवंबर 2016

ब्लैक मनी को खत्म करना है तो राजनीतिक दल और नेताओं की काली कमाई के स्रोत पर चोट जरूरी है

हरेश कुमार

जब तक राजनीतिक दलों को देश-विदेश से मिलने वाले चंदे का ब्योरा देने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा तब तक नोटबंदी की सारी कवायद बेकार है। इस देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार नेताओं ने फैलाया है और राजनीतिक दल व इसके चंपू नेता उसमें अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।
भारत सरकार को चाहिए कि ऐसे दलों का रजिस्ट्रेशन तत्काल प्रभाव से रद्द करे जिन्होंने कभी चुनाव न लड़ा या लड़ा तो वोटकटवा पार्टी के तौर पर। इस देश में चुनाव के समय कई पार्टियों का जन्म होता है और चुनाव खत्म होने के साथ ये भी खत्म हो जाते हैं।
हालांकि, इन्हें मिलने वाले चंदे, अवैध वसूली से लेकर ब्लैक मनी के बारे में पूरी छूट मिली हुई है। इसे समय रहते खत्म किए जाने की जरूरत है वरना देश को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। सभी राजनीतिक दलों को चुनाव लड़ने के लिए सरकार पैसा दे और उसका पूरा हिसाब-किताब रखे अन्यथा सारी कवायद फालतू और गरीब आदमी को परेशान करने के अलावा कुछ नहीं है।


Narendra Modi PMO India : Report Card PMO India Prime Minister of India's Office (PMO), New Delhi Amit Shah President of India #CJISupremeCourt #ElectionCommissionOfIndia Arvind Kejriwal Nitish Kumar Manohar Parrikar Manohar Lal Sukhbir Singh Badal Devendra Fadnavis Akhilesh Yadav Shivraj Singh Chouhan Navin Patnaik Rajnath Singh Ravi Shankar Prasad Arun Jaitley Lalu Prasad Yadav

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें