हरेश कुमार
जल्द ही सीवान के पूर्व आरजेडी सांसद और लालू प्रसाद यादव के प्रिय शहाबुद्दीन को आप तिहाड़ में पाएंगे। साहेब बिहार की जेल में बहुत मटरगश्ती कर चुके। आदत सुधरने में थोड़ा समय लग सकता है। बिहार सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कह दिया है कि उसे शहाबुद्दीन को शिफ्ट करने में कोई परेशानी नहीं है। इस शिफ्टिंग के बाद महागठबंधन की दशा और दिशा दोनों आने वाले समय में प्रभावित होना तय मानिए हुजूर।
राजद के बाहुबली पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन बिहार में रहेंगे या तिहाड़ जाएंगे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कल भी सुनवाई जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ दो मामलों पर सुनवाई के दौरान बिहार सरकार से इस बाबत उसका पक्ष जानना चाहा था। इनमें एक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने इसे लेकर कोर्ट में अपनी अनापत्ति दर्ज कर दी है।
गौरतलब है कि सीवान के चर्चित तेजाब डबल मर्डर व उसके गवाह हत्याकांड में वो आरोपी हैं। पत्रकार राजदेव की हत्या के भी वे आरोपी हैं। एसिड अटैक में मारे गए दोनों युवक व्यवसायी चंदा बाबू के बेटे हैं। चंदा बाबू ने ही शहाबुद्दीन को सीवान जेल से तिहाड़ या किया अन्य जगह ट्रांसफर करने का अनुरोध कोर्ट से किया था।
वहीं, राजदेव रंजन मर्डर केस में सीबीआइ ने सीलबंद रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी और कहा - यह मामला दिल्ली ट्रांसफर करने के लिए फिट है। शहाबुद्दीन के वकील ने इसका विरोध करते हुए कहा - उन्हें सिर्फ इसलिए ट्रांसफर नहीं किया जा सकता, क्योंकि मीडिया ने उन्हें अपराधी घोषित कर दिया है । इसके पीछे राजनीतिक साजिश है ।
जल्द ही सीवान के पूर्व आरजेडी सांसद और लालू प्रसाद यादव के प्रिय शहाबुद्दीन को आप तिहाड़ में पाएंगे। साहेब बिहार की जेल में बहुत मटरगश्ती कर चुके। आदत सुधरने में थोड़ा समय लग सकता है। बिहार सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कह दिया है कि उसे शहाबुद्दीन को शिफ्ट करने में कोई परेशानी नहीं है। इस शिफ्टिंग के बाद महागठबंधन की दशा और दिशा दोनों आने वाले समय में प्रभावित होना तय मानिए हुजूर।
राजद के बाहुबली पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन बिहार में रहेंगे या तिहाड़ जाएंगे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कल भी सुनवाई जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ दो मामलों पर सुनवाई के दौरान बिहार सरकार से इस बाबत उसका पक्ष जानना चाहा था। इनमें एक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने इसे लेकर कोर्ट में अपनी अनापत्ति दर्ज कर दी है।
गौरतलब है कि सीवान के चर्चित तेजाब डबल मर्डर व उसके गवाह हत्याकांड में वो आरोपी हैं। पत्रकार राजदेव की हत्या के भी वे आरोपी हैं। एसिड अटैक में मारे गए दोनों युवक व्यवसायी चंदा बाबू के बेटे हैं। चंदा बाबू ने ही शहाबुद्दीन को सीवान जेल से तिहाड़ या किया अन्य जगह ट्रांसफर करने का अनुरोध कोर्ट से किया था।
वहीं, राजदेव रंजन मर्डर केस में सीबीआइ ने सीलबंद रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी और कहा - यह मामला दिल्ली ट्रांसफर करने के लिए फिट है। शहाबुद्दीन के वकील ने इसका विरोध करते हुए कहा - उन्हें सिर्फ इसलिए ट्रांसफर नहीं किया जा सकता, क्योंकि मीडिया ने उन्हें अपराधी घोषित कर दिया है । इसके पीछे राजनीतिक साजिश है ।
#Shahabuddin #RJDMP #LaluPrasadYadav #Bihar #NitishKumar #Siwan #Murder #Crime #Terror #Pakistan #Muslim #Media #SupremeCourt #Bihar #HighCourt #Delhi #Political #Issue #ChandaBabu #SonMurderCase #RajdeoRanJan #Hindustan #Journalist
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें