हरेश कुमार
गांव-देहात में एक कहावत बहुत ही मशहूर है - बात ल हमरा से, अ काम हमरा दादा से, ये कहावत हमारे देश के नेताओं और संतों पर एकदम से फीट बैठती है। हाथी के दांत खाने के कुछ और दिखाने के कुछ और होते हैं। ऐसे लोगों से आप चाहे जितनी बातें करा लो, लेकिन काम के समय इन्हें हर तरह की बीमारी पकड़ लेती है। इस तरह के लोग आदतन लाचार होते हैं। इनसे कोई उम्मीद नहीं।
Sri Sri Ravi Shankar आप जैसे लोग दूसरों को सिर्फ प्रवचन देना जानते हैं। आपकी संस्था The Art of Living Art of Living International Center ने देश की राजधानी दिल्ली में11 से 13 मार्च, 2016 तक यमुना के किनारे ‘वर्ल्ड कल्चरल फ़ेस्टिवल’ कराया था।
आपके कार्यक्रम के चलते यमुना नदी के पर्यावऱण को जो क्षति पहुंची है उसकी भरपाई करने की बजाए आप भाषण दिए जा रहे हैं. ऐसे ही संतों के कारण इस देश की बदनामी होती है। आप जैसे लोगों से कोई उम्मीद नहीं।
आपने राजनीतिक संपर्कों की वजह से भले ही यमुना नदी के तट पर कार्यक्रम का आयोजन करा लिया, लेकिन आपके इस कार्य के कारण लोगों में जो संदेश गया वह न आपके लिए सही है और न ही देश के नेताओं के लिए। वैसे भी देश के नेताओं और आप जैसे स्वघोषित संतों के बारे में लोगों की धारणा दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है।
- आपकी स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी अतिथि या रिश्तेदार के लिए शानदार भोजन और अन्य व्यवस्थाएं हों, लेकिन घरवालों के रवैये के कारण सब कुछ गुड़गोबर हो जाता है।
इसमें कई देशों के लोगों शामिल हुए थे। फेस्टिवल में नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कई राज्यों के सीएम पहुंचे थे।
Narendra Modi PMO India Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Delhi Indian National Congress Aam Aadmi Party Aam Aadmi Party - Delhi Arvind Kejriwal
Rajnath Singh
गांव-देहात में एक कहावत बहुत ही मशहूर है - बात ल हमरा से, अ काम हमरा दादा से, ये कहावत हमारे देश के नेताओं और संतों पर एकदम से फीट बैठती है। हाथी के दांत खाने के कुछ और दिखाने के कुछ और होते हैं। ऐसे लोगों से आप चाहे जितनी बातें करा लो, लेकिन काम के समय इन्हें हर तरह की बीमारी पकड़ लेती है। इस तरह के लोग आदतन लाचार होते हैं। इनसे कोई उम्मीद नहीं।
Sri Sri Ravi Shankar आप जैसे लोग दूसरों को सिर्फ प्रवचन देना जानते हैं। आपकी संस्था The Art of Living Art of Living International Center ने देश की राजधानी दिल्ली में11 से 13 मार्च, 2016 तक यमुना के किनारे ‘वर्ल्ड कल्चरल फ़ेस्टिवल’ कराया था।
आपके कार्यक्रम के चलते यमुना नदी के पर्यावऱण को जो क्षति पहुंची है उसकी भरपाई करने की बजाए आप भाषण दिए जा रहे हैं. ऐसे ही संतों के कारण इस देश की बदनामी होती है। आप जैसे लोगों से कोई उम्मीद नहीं।
आपने राजनीतिक संपर्कों की वजह से भले ही यमुना नदी के तट पर कार्यक्रम का आयोजन करा लिया, लेकिन आपके इस कार्य के कारण लोगों में जो संदेश गया वह न आपके लिए सही है और न ही देश के नेताओं के लिए। वैसे भी देश के नेताओं और आप जैसे स्वघोषित संतों के बारे में लोगों की धारणा दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है।
- आपकी स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी अतिथि या रिश्तेदार के लिए शानदार भोजन और अन्य व्यवस्थाएं हों, लेकिन घरवालों के रवैये के कारण सब कुछ गुड़गोबर हो जाता है।
इसमें कई देशों के लोगों शामिल हुए थे। फेस्टिवल में नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कई राज्यों के सीएम पहुंचे थे।
Narendra Modi PMO India Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Delhi Indian National Congress Aam Aadmi Party Aam Aadmi Party - Delhi Arvind Kejriwal
Rajnath Singh



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें