पेज

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

भारत की पीठ में छुरा भोंकने वाले पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड देश का दर्ज क्यों?

इस देश में आतंकियों की सप्लाई करने वाले पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के प्रति PMO India Narendra Modi इतना सॉफ्ट कॉर्नर क्यों रखते हैं।
बिना बुलाए शादी में जाना और पाकिस्तान को मोस्ट पेवर्ड नेशन का दर्जा इतने आतंकी हमलों के बाद भी जारी रखना क्या साबित करता है।
जबकि इससे सबसे ज्यादा फायदा शरीफ परिवार के नियंत्रण में चीनी मिलों को हुआ है।
नवाज शरीफ का परिवार भारत को अपनी चीनों मिलों सकी चीनी निर्यात करने के अलावा आतंकियों को ट्रेनिंग देकर हमारी पीठ में छुरा भी भोंकता है।
कम से कम ये सब अब बंद होना चाहिए, वरना Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Jammu & Kashmir पर से हमारा विश्वास उठ जाएगा।
पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड देश का दर्जा देने से भारत को तो कुछ हासिल नहीं होता।
जानें क्या है एमएफएन का दर्जा?
व‍िश्‍व व्‍यापार संगठन और इंटरनेशनल ट्रेड नियमों के आधार पर व्यापार में सर्वाधिक तरजीह वाला देश (एमएफएन) का दर्जा दिया जाता है। एमएफएन का दर्जा दिए जाने पर देश इस बात को लेकर आश्वस्त रहते हैं कि उसे व्यापार में नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।
भारत ने पाकिस्तान को 1996 में एमएफएन का दर्जा दिया था। पाकिस्‍तान को जब यह दर्जा मिला तो इसके साथ ही पाकिस्तान को अधिक आयात कोटा देने के साथ और उत्‍पादों को कम ट्रेड टैरिफ पर बेचे जाने की छूट मिलती है।
बता दें कि भारत की ओर से पाक को दिया गया यह दर्जा एकतरफा है। पाकिस्तान ने भारत को ऐसा कोई दर्जा नहीं दिया है। पाकिस्तान ने वर्ष 2012 में भारत को एमएफएन यानी विशेष तरजीह देश का दर्जा देने का ऐलान किया था, लेकिन अभी तक वो वादा नहीं निभाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें