कोऊ नृप होए, हमें का हानि
उत्तर प्रदेश में Rashtriya Swayamsevak Sangh : RSS के एक प्रांतीय प्रचारक को हाल के दिनों में चल रहे नकल अभियान को रोकना भारी पड़ा।
स्कूल में ड्यूटी दे रहे हवलदारों ने उनकी जमकर खबर ले ली। यह स्कूल भाजपा के एक नेता का है खबर आ रही है कि पहले तो हवलदारों पर कार्रवाई की बात प्रशासन कर रहा था, लेकिन हवलदारों ने संगठन के जरिए प्रदर्शन किया और फिर भाजपा नेता का दबाव पड़ा तो अब समझौते की बात हो रही है।
स्कूल में ड्यूटी दे रहे हवलदारों ने उनकी जमकर खबर ले ली। यह स्कूल भाजपा के एक नेता का है खबर आ रही है कि पहले तो हवलदारों पर कार्रवाई की बात प्रशासन कर रहा था, लेकिन हवलदारों ने संगठन के जरिए प्रदर्शन किया और फिर भाजपा नेता का दबाव पड़ा तो अब समझौते की बात हो रही है।
Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh के नेता का है यह स्कूल, जहां खुलेआम नकल कराया जा रहा है।
पिछले कुछ दशकों में तेजी से शिक्षण संस्थाओं और अस्पतालों के धंधे में नेताओं का प्रवेश हुआ है। इसके अन्य लाभों को छोड़ दें तो ये प्रत्यक्ष लाभ हैं। इस कार्य में सभी दल के नेता शामिल है :-
1. उनके द्वारा कमाए गए ब्लैक मनी और रिश्वत के पैसों का सीधा निवेश
2. सामाजिक प्रतिष्ठा में बेतहाशा बढ़ोत्तरी
3. अपने क्षेत्र के और संबंधियों और लल्लो-चप्पो करने वालों को सीधा रोजगार
4. वोट बैंक को पक्का करने में एक अहम भूमिका निभाता है।
2. सामाजिक प्रतिष्ठा में बेतहाशा बढ़ोत्तरी
3. अपने क्षेत्र के और संबंधियों और लल्लो-चप्पो करने वालों को सीधा रोजगार
4. वोट बैंक को पक्का करने में एक अहम भूमिका निभाता है।
और यह मुख्य कारण है जिसके चलते सरकारी शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। जबकि आज भी प्राइवेट संस्थान चाहे कितनी भी फीस वसूलें कई सरकारी और सामुदायिक प्रबंधित संस्थान ऐसे हैं जिनके आगे ये कहीं नहीं टिकते।
आप खुद देखें उच्च शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों के लिए लोग सरकारी सेवाओं को ही तरजीह देते हैं। प्राइवेट संस्थान पैसे वसूलने के अलावा तेजी से अपनी विश्वसनीयता खोते जा रहे हैं। नेताओं के चेहरे से नकाब पूरी तरह से उतर चुका है। इन सबसे आजिज होकर कई जगह तो अब लोग कानून को सीधे हाथ में लेने लगे हैं।
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में नकल की वीडियोग्राफी करने गए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक को होमगार्डो ने जमकर पीटा। मामले में आरोपी होमगार्ड को डयूटी से हटा दिया है। उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के नकल रोकने के अभियान से प्रेरित होकर संघ के तहसील प्रचारक मनीष गुरुवार को इंटर की भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान छाता रोड पर स्थित रामादेवी इंटर काॅलेज पहुंच कर नकल करा रहे होमगार्ड के जवानों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस पर दो होमगार्ड जवानों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। यह जानकारी होने पर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को पीडित संघ प्रचारक को साथ लेकर थाने में होमगार्ड शेरपाल और धनेश के खिलाफ तहरीर दी। संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
गहमा-गहमी के बाद थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया। दूसरी ओर मामला दबाने के लिए कई भाजपा नेता संघ प्रचारक पर दबाव बनाने लगे। लेकिन वह होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े रहे। जिला होमगार्ड कमांडेट महेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को डयूटी से हटाने के बाद निलंबन की कार्यवाही की जा रही है। वहीं, विद्यालय प्रबंधक निर्भय पाण्डेय का कहना है कि विद्यालय में नकल कराए जाने की बात गलत है।
BJP Delhi Rashtriya Swayamsevak Sangh : RSS Narendra Modi Amit Shah #UPINTEREXAM #YOGIADITYANATH #DINESHSHARMA #UP #नकलमाफिया



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें