नियत और नीयत में अंतर
नियत (तय) - नीयत (मंशा) ये दोनों ही सही हैं, दोनों के अर्थ अलग हैं और इसे अलग-अलग संदर्भ में उपयोग किया जाता है।
उदाहरण के तौर पर - ट्रेन अपने नियत समय पर है या नियत समय से 30 मिनट की देरी से चल रही है और उसकी नीयत शुरू से ही सही नहीं थी य़ा उसकी नीयत को लेकर हमें शुरू से ही शक था।
प्राइस और प्राइज दो अलग-अलग शब्द हैं और इनके अर्थ अलग-अलग हैं।
Price- प्राइस- कीमत, दाम, मूल्य, लागत
Prize- प्राइज- इनाम, अवॉर्ड, पुरस्कार, उपहार
ओनर, ऑनर और ऑनर्स
owner - ओनर - मालिक
honour - ऑनर - प्रतिष्ठा
honours - ऑनर्स- A university degree with honours
फॉर्म और फार्म में अंतर
Form - फॉर्म - प्रपत्र
Farm- फार्म - कृषि भूमि
'कार्रवाई' और 'कार्यवाही' में अंतर-
देखने में इन दोनों शब्दों में ज्यादा फ़र्क समझ में नहीं आता, लेकिन इनके अर्थ बिल्कुल अलग-अलग हैं।
'कार्रवाई' कहते हैं- 'एक्शन' (ACTION) को और 'कार्यवाही' कहते हैं 'प्रोसिडिंग' (PROCEEDINGS) को।
उदाहरण के तौर पर संसद या विधानसभा के सदनों में जो कामकाज हुआ, उसे "कार्यवाही" कहते हैं और सरकार ने जो कदम उठाए, किसी मामले में जो 'एक्शन' लिया, उसे "कार्रवाई" कहते हैं।
कुछ उदाहरण:
1.. दवाओं में मिलावट रोकने के लिए सरकार ने अफसरों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
२. पुलिस ने बदमाशों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने में ढिलाई बरती।
३. सरकार ने एलान किया कि टैक्स चोरों के ख़िलाफ़ कार्रवाई तेज़ की जाएगी।
ऊपर के तीनों उदाहरण "एक्शन" (ACTION) को बता रहे हैं। अब ये उदाहरण देखें:-
1. विपक्ष के शोर-शराबे के कारण विधानसभा की कार्यवाही दो घंटे ठप्प रही।
2. सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकारों से कहा है कि वे अदालती कार्यवाही की रिपोर्टिंग करते समय ध्यान रखें कि तथ्यों को सही तरह से पेश किया जाए।
3. जांच आयोग ने मामले की सुनवाई की अपनी कार्यवाही पूरी कर ली है।
ऊपर के सभी उदाहरणों में "प्रोसिडिंग" (PROCEEDING) की बात हो रही है। यानी विधानसभा, अदालत और जांच आयोग में जो कामकाज हुआ, वह है "प्रोसिडिंग" और उसे कहा जाएगा "कार्यवाही"।
अब एक और उदाहरण देखें:-
अदालती कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश कर रहे एक युवक के ख़िलाफ़ अदालत ने पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
इस उदाहरण से साफ़ हो जाएगा कि "कार्यवाही" और "कार्रवाई" में क्या फ़र्क है।
ओनर और ऑनर में फर्क
owner - ओनर - मालिक
honour - ऑनर - प्रतिष्ठा
honours - ऑनर्स- A university degree with honours
age- एज - उम्र
edge - एज - किनारा
Host - होस्ट- मेजबान
Hostage - होस्टेज- बंधक
Hostle -हॉस्टल
hoist- हॉइस्ट
hoisting - हॉइस्टिंग
पेन और पैन में अंतर
Pen - पेन - कलम
pan - पैन - तवा/कड़ाही
पेट और पैट में अंतर
pet - पेट - पालतू
Pat - पैट - थपकी देना
मेट और मैट में अंतर
Mat - मैट - चटाई
Met - मेट - मौसम विभाग
Meet - मीट -परिचय करना, मुनासिब, ठीक, जोड़ना, मुकाबला/ होड़/ सम्मेलन/स्पर्श करना के संदर्भ में भी लिखा जाता है। एक शब्द के कई अर्थ होते हैं। इसलिए शब्दों का चयन करते समय सावधानी बरतनी चाहिए।
बैड और बेड में अंतर
Bad- बैड - बुरा
Bed- बेड - बिछावन
Can- कैन- डिब्बा/नितंब
cane- केन- गंजी/गंजा
Luxurious लग्जरियस
Governor- गवर्नर
Government- गवर्नमेंट
उज्ज्वल
दीप प्रज्ज्वलन
प्रोड्यूस
प्रोड्यूसर
चिट्ठी
चाबी
प्रेसिडेंट
चिह्न
अपराध
आपराधिक
गड्ढा
ट्रैवल
फुर्ती
कॉरेसपॉन्डेंट
लॉन्च
लॉन्ग
स्ट्रॉन्ग
प्रज्वलित - प्रज्ज्वलित
प्रॉजेक्ट - प्रोजेक्ट
फ्रैंड - फ्रेंड
लैटर - लेटर
फॉलोविंग - फॉलोइंग
बिकनी - बिकिनी
प्रोसेस - प्रॉसेस
रेफर
सेक्स
एम्बुलेंस
एम्बेसडर
लथपथ
तमिलनाडु
मैन्शन
सैटेलाइट
स्ट्रैटजी
तबीयत
क्षेत्रीय
वैकेंसी
ज्यूरिडिक्शन
सेक्शुअल
नगालैंड
राज्य - नगालैंड
और साधु नागा
सेंचुरी - सैंक्चुअरी
सेन्चुरी- शतक के लिए
स्टैचू
गुनाह
गुनहगार
रिवॉल्वर
ट्रांसफॉर्मर
ट्रांजैक्शन
वेलेन्टाइन
लाइफस्टाइल- एक साथ
सर्कल
करंट
मिनट- Minute
मिडल- middle
ओलिंपिक
सेकंड- second
कंटेंट
कॉमन
कमेंट्री
सऊदी
स्रोत
दाऊद
सुब्रमण्यम स्वामी
अट्रैक्शन
ऑटोमैटिक
शुरू
शुरुआत
गुरु
कॉन्फ्रेंस
कॉन्फ्रेंसिंग
रीति-रिवाज
एक-दूसरे
कॉन्स्टेबल
मैन्युफैक्चरिंग
पावर
वाटर
प्वाइंट
ज्वाइंट
च्वॉइस
वॉशरूम
रूम
पोजिशन
अकाउंट
प्रोविन्स
इन्श्योरेंस
प्रेजेंटेशन
दिवाली
दीपावली
गाली-गलौच
खरीददार
नॉर्दर्न
एअर इंडिया
स्क्वेयर
अगुआ से अगुआई
कॉम्पिटीशन
कमीशन
करंट
ईमान और इनाम में अंतर
ईमान में हमेशा ब़ड़ी ई और इनाम में छोटी इ
पुरानी कहावत है - ईमान से बड़ा इनाम नहीं हो सकता।
खाला-बेटा, क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे ?
मुंशी प्रेमचंद लिखित बहुचर्चित कहानी पंच -परमेश्वर से।
इन्वेस्ट, इन्वेस्टमेंट, इन्वेस्टर
इन्श्योरेंस
इन्फॉर्मेशन
नॉर्थ
दरोगा - दारोगा (हिंदी शब्दकोश, डॉ. हरदेव बाहरी, पृ. 391), नमक का दारोगा - मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित बहुचर्चित
पॉलिथीन
वॉलन्टियर
अंतरराष्ट्रीय
सैटेलाइट
बढ़ोत्तरी
संन्यास
इकलौता
वाल्मीकि
बेंगलुरु
ओडिशा
कॉम्पिटीशन
पॉपुलर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
प्रॉसेस
करियर
हेरिटेज
सूटकेस
वॉलन्टियर
इकाई
थायरॉइड
तबीयत
बीमार
बीमारी
एनकाउंटर
एग्जीक्यूटिव
एग्जीबिशन
मैंने सुना कि
बदतमीज
अनजान
सिसोदिया
पेरेंट्स
एनकाउंटर
डॉक्युमेंट्री
कम्युनिकेशन
कम्युनिटी
सफलतापूर्वक
बियर - (स्त्री.) - जौ के रस को सड़ाकर बनाया गया शीतल पेय (डॉ. हरदेव बाहरी हिंदी शब्दकोश पेज नंबर - 595)
बीयर - भालू
अल्कोहलिक ड्रिंक
बियर - अल्कोहलिक ड्रिंक
बीयर - भालू
वॉट्सऐप
रूमाल
शकुन - अच्छा मुहूर्त
अपशकुन - कुछ गलत संकेत मिलना
शगुन - शकुन
अपशकुन
शगुन - किसी को शुभ अवसर पर कुछ देना
शगुन यानी शुभ लगन और अपशगुन यानी अशुभ
शादी विवाह समारोह में शगुन देते हैं।
शकुन - अच्छा मुहूर्त
अपशकुन - कुछ गलत संकेत मिलना
धुआं
Mechanic-मेकैनिक
Distress- डिस्ट्रेस- संकट
blanket- ब्लैंकेट- कंबल
abnormal - एब्नॉर्मल
temper - टेम्पर
temperament - टेम्परामेंट
temperature - टेम्परेचर
अक्सर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें