हरेश कुमार
नोएडा से राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह भारतीय जनता पार्टी से लड़ेंगे। पुत्रमोह क्या-क्या नहीं करवाता है।फिर अन्य दलों पर आरोप क्यों? इस देश में राजनेताओं की कथनी औऱ करनी पर विश्वास करना अपने आप को धोखे में रखना है।
कांग्रेस व अन्य दलों को वंशानुगत राजनीति के लिए कोसने वाली पार्टी भी इससे अछूती नहीं रही। चाहे बात महाजन परिवार की हो या मुंडे परिवार की या किसी और की। एक बार स्थापित हो गए तो फिर आपके वारे-न्यारे। हां, अपवाद सभी जगह होते हैं।
आप कहेंगे कि हम काहे हल्ला कर रहे हैं। इसलिए कि हमको टिकट नहीं मिला और न ही निकट भविष्य में कोई चांस बन रहा है, क्योंकि हम किसी की पीठ खुजलाने वालों में से नहीं हैं। नहीं तो हम भी चुप्पी साधते हुए चादर ओढ़कर घी पीते।
जय हो पार्टी व पार्टी का झंडा उठाने वाले। Rajnath Singh BJP Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Delhi Narendra Modi PMO India
Indian National Congress को चाहिए कि वह President of India के पद का सम्मान करे और उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल पार्टी हित के लिए न करे। प्रेसिडेंट पद पर बैठने के बाद कोई व्यक्ति पार्टी का सदस्य वैसे ही नहीं होता, जैसे कि कोई व्यक्ति पंच के पद पर आसीन होने के बाद किसी का रिश्तेदार नहीं होता उसके लिए सभा में बैठे सभी सदस्य एक समान होते हैं।
प्रणब मुखर्जी इस देश के राष्ट्रपति हैं और कम से कम पद पर रहते हुे उनका किसी पार्टी विशेष से कोई लेना-देना नहीं है।
याद है - प्रेमचंद की कहानी पंच परमेश्वर से जब खाला ने कहा - बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे?
अलगू ने मौसी से कहा, “जुम्मन मेरा मित्र है, “उससे बिगाड़ नहीं कर सकता।” मौसी ने कहा, तो क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे?” इस ललकार ... वह भूल गया कि जुम्मन उसका दोस्त है। इस ललकार को सुनकर अलगू के भीतर सोया हुआ धर्मज्ञान जाग पड़ा। उसने पंचायत में सम्मिलित होने की स्वीकृति दे दी। प्रश्न यह उठा कि पंच किसे बदा जाय। जुम्मन ने इस प्रश्न का निबटारा मौसी के हाथ ही छोड़ दिया। मौसी ने अलगू को पंच बदा।लोगों ने समझा, अब जुम्मन, की विजय निश्चित है। अलगू जुम्मन का मित्र है। उसका फैसला जुम्मन के पक्ष में होगा पर सरपंच के पद पर बैठते ही अलगू का उत्तरदायित्व ज्ञान जाग पड़ा। वह भूल गया कि जुम्मन उसका दोस्त है। उसने सत्य और न्याय का पक्ष लिया। उसका फैसला बूढ़ी मौसी के पक्ष में हुआ। उसने फैसला किया- “खालाजान को माहवार खर्च दिया जाय।अगर जुम्मन को खर्च देना मंजूर न हो, तो हिब्बानामा रद्द समझा जाय।”
लिलिपुटियों का गांव
वादे पे तेरे मारा गया, बंदा मैं सीधा-साधा, वादा तेरा वादा
Narendra Modi PMO India President of India J.P.Nadda BJP Delhi Rashtriya Swayamsevak Sangh : RSS
Narendra Modi PMO India President of India J.P.Nadda BJP Delhi Rashtriya Swayamsevak Sangh : RSS
आपकी इच्छाशक्ति पर जीत निर्भर करती है






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें