Aam Aadmi Party Aam Aadmi Party - Delhi Arvind Kejriwal Dr. Kumar Vishwas Manish Sisodia Kapil Mishra #ImranHusain AAP Satyendar Jain Aam Aadmi Party Lucknow Aam Aadmi Party - Punjab Aam Aadmi Party Goa Narendra Modi PMO India PMO India : Report Card Rashtriya Swayamsevak Sangh : RSS Anil Madhav Dave Rajnath Singh Amit Shah President of India
अब आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इमरान हुसैन को ही देखिए। इन्होंने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद दिल्ली के लोगों के लिए या अपने निर्वाचन क्षेत्र में क्या काम किया इसकी एक भी नजीर पेश नहीं कर सकेंगे, लेकिन अपने मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए हिंदुओं के शवदाह पर भी प्रश्नचिह्न उठाने लगे, जबकि पहले से ही इलेक्ट्रिक शवदाह गृह सभी शहरों में मौजूद हैं। हां, इसके लिए किसी को बाध्य नहीं किया जा सकता कि वो इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में शव का दाह संस्कार करे या लकड़ी से शव का अंतिम संस्कार करे। लेकिन दिल्ली सरकार में मंत्री स्वतंत्र प्रभार इमरान हुसैन ने इसे भी एक मुद्दा बना लिया है। इमरान हुसैन ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे को इस संबंध में पत्र लिखा है।
आने वाले समय में होली खेलने में पानी की बर्बादी पर भी प्रश्न उठएंगे। ये सही है कि इस देश के करोड़ों लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा, लेकिन होली जैसा त्योहार तो सालभर में एक दिन खेला जाता है।
इस देश में कथित सेकुलरों और मुस्लिमों का वश चले तो एक-एक करके सभी हिंदू पर्व-त्योहारों को बंद करा देंगे। कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल में Mamata Banerjee की पार्टी के कुछ मुस्लिम सांसदों ने स्कूलों में सरस्वती प्रार्थना को बंद कराने की मांग की थी। कभी वंदे मातरम को लेकर ये हल्ला करते हैं, तो कभी सूर्यनमस्कार को लेकर इन्हें आपत्ति होती है।
इन सबके पीछे Indian National Congress #TrinmoolCongress Aam Aadmi Party Samajwadi Party R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल RLD Rastreeya Lokdal #JDU Bahujan Samaj Party - BSP जैसी पार्टियों द्वारा वोट के लिए इनका तुष्टिकरण करना रहा है। आप देखेंगे कि जितना कठमुल्लापन इस धर्म के अनुयायियों में है, शायद ही दुनिया के किसी अन्य धर्म के अनुयायियों में हो।
हालात तो ऐसे बन चुके हैं कि इन सबके इलाकों में अल्पसंख्यक हिंदू लोग दुर्गा पूजा का आयोजन भी नहीं कर पाते हैं।
हिम्मत है तो जल्लीकट्टूू पर हो-हल्ला करने वाले PETA (People for the Ethical Treatment of Animals) के लोग कभी बकरीद पर दी जाने वाली बलि को बंद करने की मांग करें।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें