पेज

सोमवार, 3 अप्रैल 2017

विक्रमगंज के पूर्व विधायक डा. सूर्यदेव सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया



जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और विक्रमगंज के पूर्व विधायक डा. सूर्यदेव सिंह को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप में आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। रविवार 2 अप्रैल को भूमि विवाद में सूर्यदेव सिंह और उनके गनर द्वारा चलाए गए गोली से कल एक बच्ची की मौत हो गई थी और 4 अन्य लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से स्थानीय लोग पूर्व विधायक पर कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित थे और जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।


जदयू प्रदेश महासचिव डा. नवीन कुमार आर्य के अनुसार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देश पर रोहतास जिले के विक्रमगंज के पूर्व विधायक डा. सिंह को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। डॉ. सिंह वर्तमान में पार्टी में किसी पद पर नहीं थे।

गौरतलब है कि सासाराम पुलिस ने भूमि विवाद में गोलीबारी के बाद कल एक बच्ची की हुई मौत के मामले में पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किया था । पूर्व विधायक को आज जेल भेज दिया गया है ।

Nitish Kumar Lalu Prasad Yadav #बिहार #रोहतास #विधायक #जेडीयू #जनतादलयूनाइटेड #आपराधिक 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें