पेज

गुरुवार, 2 मार्च 2017

बैंकों द्वारा 1 मार्च 2017 से 4 बार से अधिक ट्रांजैक्शन पर 150 रुपए चार्ज के अलावा टैक्स व सेस तत्काल प्रभाव से रद्द करें


सर, आप सभी से आग्रह कै कि बैंकों द्वारा 1 मार्च 2017 से 4 बार से अधिक ट्रांजैक्शन पर 150 रुपए चार्ज के अलावा टैक्स व सेस भी देने का जो नया नियम लाया गया है, उसे तत्काल प्रभाव से रद्द करें।


नोटबंदी के बाद वैसे भी सभी बैंकों में नियमित कामकाज अभी सही से शुरू नहीं हुआ है और न ही एटीएम में सभी जगह पैसे मिल रहे हैं। यह सही है कि लोगों को नकद लेन-देन से रोकने के लिए इस तरह के कदम उठाए जाने की सख्त आवश्यकता है, लेकिन इन सबसे पहले बैंकों का सिस्टम सही किए जाने की जरूरत है।

सभी बैंकों को ग्राहकों के साथ फ्रेंडली बिहेवियर करने के लिए आवश्यक ट्रेनिंग दिया जाना चाहिए। इसके अलावा, जब तक सभी भारतीय मोबाइल से पैसे लेन-देन के मामले में फ्रेंडली न हो जाएं इस तरह के कदम अच्छे नहीं कहे जा सकते। यह सही है कि कुछ लोग शुरू के दिन से ही नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं और ऐसे लोगों से सहयोग की अपक्षा की भी नहीं जा सकती, लेकिन इनके कारण दूसरों को क्यों परेशान किया जाए।

सांसद, विधायक, मंत्रीगण व बड़े व्यावसायियों का काम भले ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से चल जाए, लेकिन देश के तमाम लोग अभी भी इसे सही से स्वीकार नहीं सके हैं। इसके लिए सभी को सहयोगात्मक रवैया अपनाने की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें