पेज

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017

विधानसभा चुनाव में जमीन खिसकती देख मुख्यमंत्री ने खोया आपा, प्रधानमंत्री को 'गधा' कहा

खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्राी अखिलेश यादव ने 20 फरवरी को चुनाव सभा को संबोधित करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन को सलाह दी है कि गुजरात के गधों का प्रचार नहीं करें। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोदी पर सोमवार को तीखा हमला बोला। ऊंचाहार में एक रैली में कहा, अब तो गधों के भी विज्ञापन आने लगे हैं। यह विज्ञापन गुजरात के गधों के हैं। पहले इंसानों के विज्ञापन आते थे, पर अब विज्ञापन के जरिये गुजरात के गधों को प्रचारित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह विज्ञापन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कर रहे हैं। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे गुजरात के गधों का प्रचार बंद करें।





छिपाल चाचा और उनके समर्थकों को साइड लाइन करने और खनन, रेप, हत्या के आरोपियों को भी टिकट देने के बाद कांग्रेस से भी गठबंधन किया, अब लग रहा था कि विधानसभा चुनाव में पार्टी ठीक-ठाक प्रदर्शन कर लेगी तो बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार ने अब तक मिल रहे फील गुड का सत्यानाश करते हुए गुड़-गोबर कर डाला।



इसके बाद वही होना था, जो अब तक होता आया है। मुख्यमंत्री ने भी भांग के नशे में प्रधानमंत्री की तुलना गधों से कर दी। राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप तो होते रहे हैं। लेकिन तुष्टिकरण की नीति पर हमला एक मुख्यमंत्री को इस कदर आहत करेगी, ये देश की जनता ने सोचा न था।

#AkhileshYadav #UttarPradesh #UP #SP #SamajwadiParty #PM #NarendraModi #BJP #BSP #CM #मुख्यमंत्री #उत्तरप्रदेश #अमिताभबच्चन #विधानसभा #गधा #गुजरात

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें